Translate

Friday, February 23, 2024

अध्यापकों की मेहनत से बदल रही बेसिक शिक्षा की सूरतः डीएम

प्राथमिक विद्यालय पूरे जमुनिया का वातावरण व बच्चों के कार्यक्रम देख खुश हुई डीए

आईसी आईसी आई बैंक की तरफ से उपलब्ध कराई डेस्क बेंच का किया उद्घाटन

रायबरेली। राही ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पूरे जमुनिहा में गुरूवार को वार्षिकोत्सव व शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व विशिष्ट अतिथि सीडीओ पूजा यादव रही। इस मौके पर विद्यालय को आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से उपलब्ध कराई गई डेस्क बेंच का भी उद्घाटन डीएम, सीडीओ, बीएसए व बैंक के अधिकारियों द्वारा किया गया। शिक्षा चौपाल में डीएम हर्षिता माथुर नेे अभिभावकों से कहा कि प्राथमिक विद्यालय जमुनिहा के बच्चों की तरफ से पेश किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर अंदाजा लाया जा सकता है कि विद्यालय में किस स्तर पर मेहनत की जा रही है। विद्यालय में शिक्षकों की मेहनत से पूरी तरह से परिसर का रूप ही बदल गया है। विद्यालय का वातावरण के साथ ही यहां की शिक्षा व्यवस्था भी बहुत ही बेहतर है। उन्होंने कहा कि बीईओ राही की भी मेहतन स्पष्ट झलक रही है कि विद्यालय बहुत ही बेहतर दिख रहा है। डीएम ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की तरफ से की जा रही मेहनत की वजह से ही अब विद्यालयों की सूरत बदल रही है। उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर मेहनत करने वालों की प्रतिभा का सम्मान भी किया जा रहा है। आईसीआईसीआई बैंक को भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डीएम ने कहा कि विद्यालयों की बेहतरी के लिए बैंक ने अच्छा कदम उठाया है। विद्यालयों को उनकी तरफ से जहां पर भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, वहां पर प्रशासन की तरफ से पूरी मदद की जाएगी। विद्यालय के वातावरण और बच्चों के कार्यक्रम से खुश होकर जिलाधिकारी ने एमडीएम के लिए बच्चों को डाइनिंग शेड की सौगात दी। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बैंक की तरफ से बच्चों को उपलब्ध कराई गई डेस्क बेंच का स्वागत करते हुए कहा कि हम चाहेंगे कि बैंक की तरफ से ऐसे ही अपने फण्ड से बेंच व अन्य जरूरत की सामान बेसिक शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराई जाती रहे। इस मौके पर कक्षा तीन की छात्रा अल्पिका यादव का निपुण असिस्टेंट टेस्ट किया गया। छात्रा की पढ़ाई की स्पीड को देकर डीएम और सीडीओ ने खूब तारीफ की। निपुण विद्यालय घोषित होने का प्रमाणपत्र प्रधानाध्यापक प्रीति वर्मा और सहायक अध्यापक नीलम को डीएम व बीएसए द्वारा दिया गया। विद्यालय के छात्रा अलशिफा, अल्पिका, तनु, राज, रियांशी, पायल, कोमल, लक्ष्मी, आयुषी, रिषी, अंशी, विवेक, बृजेश, गुलशन और सत्यम की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम का संचालन डॉ. अभिषेक द्विवेदी ने किया। इस मौके पर बीईओ राही बृजलाल, बीईओ रोहनिया सत्य प्रकाश यादव, आईसी आईसी आई बैंक के रिजनल मैनेजर अखिल मिश्रा, अनुराग, अभिषेक सिंह, एरिया मैनेजर आशुतोष सिंह, शिक्षक गजेंद्र सिंह, दिलीप गुप्ता, अवधेश राठौर, आरएन सिंह, सुनीता सिंह, सरिता नागेन्द्र, मालती मौर्य, एआरपी विनीत त्रिवेदी, रेनू शुक्ला, धर्मेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: