Translate

Thursday, February 29, 2024

सर्वाइकल कैंसर विषय पर आयोजित हुआ विशेष जागरुकता शिविर

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली।  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व तरुण सक्सेना, जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के दिशानिर्देशन व अपर जिला जज सचिव उमाशंकर कहार के मार्गदर्शन में सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरुकता हेतु विशेष शिविर का आयोजन बालक-बालिका आश्रय गृह चक धौरहरा रायबरेली में आवासित बालिकाओं के मध्य किया गया। इस आयोजित शिविर में अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमाशंकर कहार के द्वारा सर्वाइकल कैंसर के सम्बन्ध में शिविर में उपस्थित बालिकाओं को जानकारी प्रदान की गयी। शिविर में डा0 अम्बर अजीम के द्वारा बताया गया कि सर्वाइकल कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसमें शरीर में कोशिकाएं नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं। कैंसर का नाम हमेशा शरीर के उस हिस्से के नाम पर रखा जाता है जहां यह शुरू होता है, भले ही यह बाद में शरीर के अन्य हिस्सों में फैल जाए।जब कैंसर गर्भाशय ग्रीवा में शुरू होता है तो इसे सर्वाइकल कैंसर कहा जाता है। गर्भाशय ग्रीवा योनि जन्म नलिका को गर्भाशय के ऊपरी भाग से जोड़ती है। इस विशेष जागरुकता शिविर में गाँधी सेवा निकेतन के प्रबन्धक अरुण मिश्रा, पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार प्रजापति व पराविधिक स्वयं सेवक सौम्या मिश्रा उपस्थित रही।

No comments: