Translate

Tuesday, February 27, 2024

सूचनाएं उपलब्ध न करने पर नगर निगम पर लगा ₹25000 का जुर्माना


उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग ने संबंधित जन सूचना अधिकारी के वेतन से की जाएगी वसूली 

फिरोजाबाद। सूचना का अधिकार टास्क फोर्स के सौरभ अग्रवाल ने नगर निगम से विगत बोर्ड का कार्यकाल किस  दिनांक को समाप्त हुआ अर्थात किस दिनांक को बोर्ड भंग हुआ एवं वार्ड नंबर 49 में चोवान धर्मशाला से सदर बाजार खिड़की तक विधायक निधि से बनाई गई  सी,सी सड़क में पूर्व से लगी इंटरलॉकिंग ईंट ठेकेदार आदि द्वारा नगर निगम में कितनी जमा कराई गई प्राप्त रसीद की प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराने की सूचनाएं मांगी थी जो समय से न दिए जाने पर प्रथम अपील की गई उसके बाद भी सूचना नहीं दी गई। तो राज्य सूचना आयोग में अपील की गई जिसको रजिस्टर करके आयोग द्वारा जन सूचना अधिकारी को तलब किया गया परंतु वे आयोग के समक्ष उपस्थित भी नहीं हुए नाही सूचनाएं दी गई फिर आयोग द्वारा उन पर 2 फरवरी 2024 को ₹ 25000 का जुर्माना लगाया गया जिसे 3 महीने में वसूलने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा की नगर निगम द्वारा जानबूझकर सूचना नहीं दी जा रही है जिसका मुख्य कारण भ्रष्टाचार और मनमानी है जिसके विरुद्ध टास्क फोर्स लंबे समय से संघर्ष कर रहा है और आगे भी करता रहेगा।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: