Translate

Tuesday, February 27, 2024

मोहम्मदी तहसील ग्राम गरबापुर में एक शानदार जलसा मुनक्कित किया।

मोहम्मदी तहसील ग्राम गरबापुर में एक शानदार जलसा मुनक्कित किया।जिसकी निजामत मौलाना उबेद अख्तर साहब ने करी बहुत से शोहर इकराम ने  शिरकत की और  लोगों को शब ए रात  की फजीलत  वाय किया गया लोगो को दीन पर चलने की तालीम दी। कुरान की तिलावत कारी सावन साहब ने बयान की। उसके बाद दुआ के लिए हाथ उठे मुल्क में अमन  कायम  वा बीमार  और गरीबों के लिए दुआ हुई और सबको नमाज की ताकीद कराई गई जलसे में शामिल होने वाले शोहरे इकराम। मुफ्ती हुसैन साहब मौलाना जाहिद साहब मौलाना सालीम साहब मौलाना इस्लामु उल हक उर्फ असजद मियां मुफ्ती अख्तर वाहिदी साहब। कमेटी मोहम्मद शादाब मोहम्मद रफी हाफिज जी मोहम्मद अतहर मोहम्मद शानू मोहम्मद सलीम इम्तियाज अली इमरान चांद मोहम्मद शाकिर मिस्त्री कमाल अहमद फारूक नसीम शमशाद मोहम्मद अय्याज निजामत मौलाना उबेद अख्तर साहब कुरान की तिलावत कारी सावन साहब बयान मुफ्ती हुसैन साहब मौलाना जाहिद साहब मौलाना सालीम साहब मौलाना इस्लामु उल हक उर्फ असजद मियां मुफ्ती अख्तर वाहिदी साहब। कमेटी मोहम्मद शादाब मोहम्मद रफी हाफिज  जी मोहम्मद अतहर मोहम्मद शानू मोहम्मद सलीम इम्तियाज अली इमरान चांद मोहम्मद शाकिर मिस्त्री कमाल अहमद फारूक नसीम शमशाद मोहम्मद अय्याज आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : दीनमोहम्मद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: