Translate

Tuesday, February 27, 2024

आजाद अधिकार सेना ने गैर सहायता मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर लगाया गंभीर आरोप

शाहजहांपुर। जिले में आजाद अधिकार सेवा के जिला कोऑर्डिनेटर शैलेश कुमार ने जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह को सौंपे गए पत्र में जनपद के गैर सहायता मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का अनुपालन नहीं करने और ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर विभिन्न विद्यालयों का नाम अंकित नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं के अधिकारों का हनन करने सहित वर्ष 2013-14 से वर्तमान सत्र तक अभिभावकों को पाठ्य पुस्तक अभ्यास पुस्तिकाएं एवं यूनिफॉर्म क्रय किए जाने हेतु प्रदान की गई वित्तीय सहायता प्रति छात्र-छात्रा ₹5000 धनराशि मामले के गवन का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। दिए गए पत्र में बताया गया कि वर्तमान सत्र में ऑनलाइन आवेदन पोर्टल से बाहर है जिस कारण अभिभावकों सहित छात्राओं को निजी विद्यालयों में प्रवेश से वंचित रहना पड़ रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग निजी विद्यालयों के संचालकों की आपस में मध्यस्थ से स्कूल मेपिंग में अनियमितता बरती गई है जोकि जांच का विषय है। गैर सहायता मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा संबंधित अधिकारियों से सांठगांठ कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। आजाद अधिकार सेना के कार्यकर्ताओं ने दोषियों के विरुद्ध जांच करवारकर कड़ी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट : आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: