Translate

Monday, February 26, 2024

के एन लाल गुलाब रोड मरहूम मुनव्वर राना साहब की याद में नसीसत प्रोग्राम श्री कृष नंद श्रीवास्तव की सदारत में हुआ आयोजन

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। के एन लान गुलाब रोड रायबरेली मे मरहूम मुनव्वर राना साहब की याद मे एक नसीस्त प्रोग्राम श्री कृणा नंद श्रीवास्तव की सदारत मे हुआ आयोजक शिशिर श्रीवास्तव थे बेहद शानदार तरीके से जनाब गुलाम हैदर सिद्दीकी ने संचालन किया इस मुशायरे के प्रोग्राम मे रमाकांत जी,राम सनेही,जय चकवर्ती, जनाब हसन रायबरेलवी,जनाब खलील फरीदी,इसरार अहमद,सादाब, राजेंद्र बहादुर सिंह राज,रोशन,अजीज हसन सुदामा जी ने कलाम पेश किया , जनाब गुलाम हैदर सिद्दीकी जी ने आए हुए सभी लोगो का शुक्रिया किया शिशिर श्रीवास्तव जी ने बताया अगला प्रोग्राम अब ईद बाद होगा। श्री कृष्णा नंद श्रीवास्तव जी ने कहा मुल्क मे अमन चैन भाई चारा से हर धर्म के लोग मिलकर रहे जिससे देश तरक्की करे,जनाब हसन रायबरेली साहब ने कहा सायरी ऐसी होती है जिससे एकता और भाई चारे को मजबूती मिलती है नफरत को दूर करती है, शिशिर श्रीवास्तव, इसरार अहमद ने कहा हम लोगो ने हमेशा अमन का संदेश देने का काम किया है।

No comments: