गोला गोकर्णनाथ खीरी। पिडीलाइट इंडस्ट्रीज ने वर्मा हार्डवेयर के सानिध्य में एक बैठक कर कार्पेंटरों को तमाम जानकारियां दीं। शहर के एक रेस्टोरेंट में बर्मा हार्डवेयर के प्रोपराइटर कमलेश वर्मा की देखरेख में बैठक में पिडीलाइट इंडस्ट्री के अधिकारियों द्वारा फेविकोल उत्पाद के बारे में कारपेंटरों को जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि किस तरीके से इसका उपयोग करना चाहिए और इसको सुरक्षित रखने के क्या उपाय हैं और अधिक समय तक इसको फर्नीचर आदि में कैसे टिकाऊ बना रहे। बैठक होने के बाद सभी कारपेंटरों को भोजन करा कर उपहार देकर विदा किया गया। इस मौके पर वर्मा हार्डवेयर के कमलेश वर्मा, पिडिलाइट सीएमडीआई दीपक सचान, योगेश ठाकुर के साथ बहुत सारे कारपेंटर मौजूद थे।
रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment