Translate

Wednesday, February 28, 2024

ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला के दौरान किया गया मीना मंच का गठन

रिपोर्ट : आदित्य भारद्वाज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बरेली। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जेंडर इक्विटी कार्यक्रम में बालिकाओं की शिक्षा, बच्चों के साथ हो रहे शोषण की रोकथाम एवं सशक्तिकरण हेतु प्रत्येक उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में मीना मंच का गठन किया गया है। मीना मंच की पावर एंजेल सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता प्रदान करने हेतु सुगमकर्ता की ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला ब्लॉक क्यारा में सफलता पूर्वक संपादित हुई, जिसमें सन्दर्भदाता नीता जोशी व सारिका सक्सेना द्वारा प्रशिक्षण मॉड्यूल प्रगति के पंख व जेंडर स्टीरियोटाइप, बॉडी शेमिंग, बॉडी टॉक, आत्मसम्मान व आत्मविश्वास जैसे संवेदनशील मुद्दों पर आधारित कॉमिक सेट आधा फुल पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही उत्साह से विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण के उद्देश्यों को प्राप्त किया जिसका सकारात्मक परिणाम विद्यालयों में बच्चों के बीच देखने को मिलेगा।

No comments: