आगरा। जिले में संचालित एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुदानित जिला नशा मुक्ति केंद्र, नगला कली, आगरा द्वारा एक निःशुल्क नशा मुक्ति जनजागरूकता एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें निःशुल्क दवा वितरण, बीपी शुगर की जांच एवं नशा मुक्ति काउंसलिंग का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आगरा श्री अरुण श्रीवास्तव आगरा के निर्देशन में सीएएचसी बरौली अहीर के सहयोग से आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष, श्री विजय कुमार ने बताया कि जनपद आगरा के प्रत्येक ब्लॉक के पांच गांवों को चिन्हित कर नशा मुक्ति जन जागरूकता कार्यक्रम एवं शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, इसी क्रम में बरौली अहीर ब्लॉक के बगदा गांव में ग्राम प्रधान के सहयोग से नशामुक्ति जनजागरूकता एवं परामर्श शिविर शुरूआत किया गया।उक्त अवसर पर मद्य निषेध विभाग के श्री विमल कुमार, एवं नशा मुक्ति केंद्र से आए हुए डॉक्टर श्री सचिन कुमार काउंसलर नीरज शर्मा सिद्धार्थ एवं प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर श्री वीरेंद्र कुमार, गिरधर, मधु सिंह, बरौली अहीर सीएससी से आए हुए लैब टेक्नीशियन एवं फार्मासिस्ट आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment