थाना मदनापुर पुलिस द्वारा अवैध शराब निष्कर्षण करते हुये एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, मौके से करीब 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व 50 लीटर लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद
शाहजहांपुर । पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशानुसार मे अवैध कच्ची शराब की कसीदगी/निर्माण/बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर अमित चौरसिया के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार के नेतृत्व में थाना मदनापुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 22/02/2024 को मुखबिर की सूचना पर समय करीब 10.30 बजे "ग्राम रहदेवा मे छोटेलाल के खेत के पास से" अभियुक्त वीरपाल पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम धौरेरा थाना कांट जिला शाहजहांपुर को अवैध कच्ची शराब का निष्कर्षण करते हुये गिरफ्तार किया गया। मौके से करीब 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व 50 लीटर लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुये। बरामद लहन को मौके पर नष्ट किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट - आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment