रिपोर्ट : आदित्य भारद्वाज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बरेली। रविवार को आंवला स्थित सरगम रिसोर्ट में हिंदू जागरण मंच बरेली जिला की मासिक बैठक संपन्न हुई इसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। संगठन के विस्तार पर चर्चा एवं संगठन विस्तार किया गया जिसमें आर्येंद्र गुप्ता को नगर संयोजक बल्लिया, अभिषेक गोस्वामी को खंड सूचना प्रमुख आलमपुर, हिमांशु गुप्ता को नगर सूचना प्रमुख देवचरा, गौरव यादव प्रचार प्रमुख युवा वाहिनी आँवला, नत्थू सिंह ग्राम संयोजक उरला, मनोज यादव नगर सहसंयोजक युवा वाहिनी आँवला, एड.अश्वनी सिंह भदोरिया जिला सह विधि प्रमुख बरेली, हरपाल सिंह (फौजी) जिला आर्थिक व्यवस्था प्रमुख बरेली, डॉ.बीके सिसोदिया खंड संपर्क प्रमुख आलमपुर, दीपक गुप्ता नगर संयोजक देवचरा को दायित्व दिए गए।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरुण कुमार फौजी, जिला महामंत्री जयदीप पाराशरी, प्रांतीय सहप्रचार प्रमुख सुनील शौभरी, वरुण चौहान, गुलशन बहादुर, अवनेश शंखधार नगर अध्यक्ष रामवीर प्रजापति, मनोज गुप्ता, सचिन चौहान, राकेश सिंह, विनीत सिंघल, तुलसी हिन्दू, सत्यपाल सिंह, नागेंद्र कुमार, भारत कश्यप, सोनू सिंह, एकांश खंडूजा, हर्षित गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment