Translate

Tuesday, February 27, 2024

सर्वाइकल कैंसर विषय पर आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व तरुण सक्सेना, जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के दिशानिर्देशन व अपर जिला जज सचिव उमाशंकर कहार के मार्गदर्शन में सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरुकता हेतु विशेष शिविर का आयोजन जिला कारागार रायबरेली में निरुद्ध महिला बन्दियों के मध्य किया गया। इस आयोजित शिविर में जेल चिकित्साधिकारी डा0 सुनील अग्रवाल के द्वारा बताया गया कि सर्वाइकल कैंसर कोशिकाओं की वृद्धि है जो गर्भाशय ग्रीवा में शुरू होती है। गर्भाशय ग्रीवा गर्भाशय का निचला हिस्सा है जो योनि से जुड़ता है। इस आयोजित शिविर में उपकारापाल सुमैया परवीन तथा पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव के द्वारा भी उपस्थित महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। इस विधिक जागरुकता शिविर में डिप्टी जेलर कंचनलता मिश्रा, पराविधिक स्वयं सेवक पूनम सिंह व निरुद्ध महिला बन्दी उपस्थित रही।

No comments: