Translate

Friday, February 23, 2024

बजरंग दल ने जिले में रेस्टोरेंट कैफे होटलों में चल रही अश्लीलता मे एसपी को सौंपा ज्ञापन

शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पत्र सौंपते हुए जनपद में संचालित रेस्टोरेंट कैफे होटलों इत्यादि में लगातार मिल रही अश्लीलता की शिकायतों का संज्ञा लेकर कार्यवाही किए जाने का अनुरोध किया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दिए गए ज्ञापन में बताया कि महानगर में रेस्टोरेंट होटल कैफे आदि में नवयुवक युवतियों से मोटे रुपए लेकर प्राइवेट चैंबर या अंदर से ही रूम की व्यवस्था अश्लीलता हेतु उपलब्ध कराई जा रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्व ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए जांच की गई और सीसीटीवी लगवाने प्राइवेट चैंबर आदि को हटाने के निर्देश भी दिए गए परंतु कठोर कार्यवाही न होने के कारण संचालक गण सुधारने के लिए तैयार नहीं है। बजरंग दल ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना से पुनः जांच करवा कर संज्ञान लेते हुए रेस्टोरेंट होटल और ऐसे कैफे आदि को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के कुछ संदिग्ध रेस्टोरेंट कैफे जैसे थे लीजेंड वसीम हॉस्पिटल के पास,गोल्डन कैफे सीतापुर आंख अस्पताल के पास द ब्लू वर्ल्ड किचन लकड़ी मंडी बोस्टन बरिस्ता अंटा चौराहा,भूत कैफे जिला अस्पताल, सीड कैफे सत्यम होटल,एरिया 51 निकट एंटा चौराहा द फ्रेंड्स कैफे ग्रीन वैली पिज़्ज़ा हब चार खंबा आदि को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया है। साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कार्यवाही नहीं की गई तो महानगर इकाई सात संज्ञान लेकर कार्यवाही आंदोलन के लिए बाध्य होगी इसके लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा।


रिपोर्ट - आकाशदीप 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: