मोहम्मदी खीरी। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कोतवाली पसगवां ,मोहम्मदी, उचौलिया सहित कई क्षेत्रों में लगातार अवैध खनन का कारोबार तीव्र गति से होता हुआ देखा जा सकता हैl मीडिया के माध्यम से लगातार खबरों का प्रकाशन किया जा रहा है उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है उसके बावजूद भी अवैध खनन पर अंकुश लगता हुआ दिखाई नहीं दे रहा हैl मिट्टी का अवैध खनन ट्रैक्टर ट्राली डंपरों के माध्यम से रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन से होता हुआ देखा जा सकता हैl चौकी मोहम्मदपुर ताजपुर से चंद कदमों की दूरी पर प्लाटो में मिट्टी डालने का कार्य लगातार जारी है l मोहम्मदी नगर से लेकर गांव देहात क्षेत्र तक लगातार अवैध खनन का कार्य जोर शोर से होता हुआ देखा जा सकता है। स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला स्तरीय प्रशासन भी कोई संज्ञान लेता हुआ नजर नहीं आ रहा है । अब देखना यह है कि आखिर कब होगी इन अवैध खनन माफियाओं पर कार्रवाई।
रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी, लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment