Translate

Friday, February 23, 2024

55 वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह की हुई शुरूवात

गोला गोकरन नाथ - खीरी। नगर के सी.जी.एन.पी.जी. काॅलेज  के 55वें वार्षिक क्रीडा समारोह की शुरूआत गोला नगर के विधायक अमन गिरि एवं प्रशासक वेद प्रकाश द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गयी। साथ ही मुख्य अतिथि ने गत वर्ष के चैम्पियन को मशाल सौंपकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आये हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य गणमान्यों का महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पंकज सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। छात्र/छात्राओं ने आये हुए अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को शुभकामना दी साथ ही यह भी कहा ’’खेल में प्रतिभाग करना आवश्यक है, हार जीत उतनी महत्वपूर्ण नही है। जीतने का महत्व  उसी को पता होता है जो पहले हारा रहता है।’’ विशिष्ट अतिथि वेद प्रकाश सिंह ने खिलाड़ियों के अनुशासन की सराहना की तथा अपने संस्मरणों के माध्यम से खिलाड़ियों को सत्प्रेरणा देने का प्रयास किया। महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य प्रो. पंकज सिंह ने अतिथियों का स्वागत एवं परिचय कराया। साथ ही बताया ’’स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है।’’ इसलिए  शारीरिक गतिविधियाँ प्रत्येक विद्यार्थी के लिए आवश्यक है। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता मे प्रथम दिवस में छात्र/छात्राओं की 100मी. 200मी. 400मी. 800मी. 1600मी. रेस तथा जेवलिन थ्रो, लांग जम्प, डिस्कस थ्रो, शाॅटपुट, आदि विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में छात्रा वर्ग शाॅटपुट  में  शिवानी बी.ए.द्वितीय सेमेस्टर, प्रथम स्थान, खुशी बी.ए.द्वितीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान, रजनी बी.ए.द्वितीय सेमेस्टर, तृतीय स्थान तथा छात्र वर्ग शाॅटपुट में सनी राठौर बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर, प्रथम सेमेस्टर, अनूप सरोज, बी.ए.द्वितीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान, भूपेन्द्र कुमार बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में टीम-सी, लक्ष्मी एवं मैंशी देवी प्रथम स्थान   टीम-बी, प्रांसी, अंजलि, मुस्कान सिंह, मुस्कान गुप्ता, द्वितीय स्थान टीम-डी, सानिया, मीना, काजल डिस्कस थ्रो छात्रा वर्ग में रजनी देवी प्रथम, रोजी खान, द्वितीय, शिवांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुर्सी दौड़ छात्रा वर्ग में पायल अग्निहोत्री बी.ए.प्रथम सेमेस्टर प्रथम, आराध्या बी.ए.द्वितीय सेमेस्टर, द्वितीय तथा मेहर पुत्री अनिल कुमार असि.प्रो. सी.जी.एन. काॅलेज, गोला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के समस्त आचार्यगण तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं  छात्र/छात्राएँ उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: