रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति बैंकर्स की त्रैमासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पीएम स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पंडित दीनदयाल रोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, ओडीओपी योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना सहित अन्य योजनाओं हेतु लंबित आवेदनों की बिंदुवार समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त बैंकों को निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित आवेदन पत्रों को शीघ्र निस्तारित किया जाए, अस्वीकृत की गई पत्रावली पर कारण स्पष्ट रूप से लिखा जाए, इसके साथ ही उन्होंने विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत आवेदन पत्रों को बैंकों को प्रेषित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित आवेदन पत्रों का शीघ्र निस्तारण करें तथा आवेदनकर्ता को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। अपर जिलाधिकारी वि0रा0 पूजा मिश्रा ने सम्बन्धित बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि बैंक वसूली की आरसी पोर्टल पर अपलोड करने के उपरान्त हार्ड कापी कार्यालय में उपलब्ध कराई जाए, जिससे वसूली आदि प्रक्रिया नियमानुसार पूर्ण किया जा सके। इस मौके पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी व बैंकर्स उपस्थित रहें।
रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment