ग्राम पंचायत में बने विकास कार्यों का भी किया निरीक्षण
डीह रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव के साथ ग्राम पंचायत डीह में ग्राम चौपाल लगा कर लोगों की समस्याओ को सुना। उन्होंने उपस्थित सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समस्त ग्राम वासियों से से कहा कि आप अपनी समस्याओं को बेहिचक अधिकारियों के सामने रखें। हम सभी का यह दायित्व है कि आपकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए। इसके लिए सभी अधिकारी अपने कार्यालय में लोगों की समस्याओं को सुनते हैं। यदि फिर भी किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो जिला मुख्यालय पर संपर्क करके अपनी समस्याए बताएं उनका यथाशीघ्र निस्तारण कराया जाएगा।इस अवसर पर विभिन्न विभागों के कैंप लगाए गए जिनमें पेंशन, राशन, राजस्व,विकास आदि से संबंधित अपनी समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने का प्रयास किया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत में विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी किया। उन्होंने मनरेगा द्वारा निर्मित स्वामी विवेकानंद पार्क का उद्घाटन किया और वहां पर पौधारोपण भी किया। ग्राम पंचायत में बने ओपन जिम का भी निरीक्षण उनके द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत डीह सचिवालय को भी देखा। ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को बताया कि छात्रों के पठन-पाठन के लिए सचिवालय में एक लाइब्रेरी का भी निर्माण किया गया है। जिलाधिकारी ने लाइब्रेरी में उपस्थित छात्रों से बातचीत किया और निर्देश दिया कि लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए पुस्तक भी उपलब्ध कराई जाए। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी के अतिरिक्त ग्राम पंचायत के लेखपाल, कानूनगो, सचिव, भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment