Translate

Tuesday, February 27, 2024

समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी ने समाजवादी पार्टी के गद्दार विधायकों का शहीद चौक पर फूका पुतला

रायबरेली। आज समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी ने समाजवादी पार्टी के गद्दार विधायकों का रायबरेली के शहीद चौक  पर पुतला फूंका और गद्दार विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाए गए पुतले को जूते चप्पलों से रौंदा गया समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष राहुल निर्मल बागी के नेतृत्व में पुतला फूंका गया और  राहुल निर्मल ने  कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष का नारा PDA हैं आज जो P D A को नहीं मानते थे संघी व बीजेपी  विचारधारा के लोग पार्टी के खिलाफ होकर अपने असली चेहरा में आज सामने आ गए हैं ऐसे गद्दारों को पार्टी में कोई जरूरत नहीं है पुतला दहन में विभव यादव, ऋषभ सेन, अवनीत चौधरी, आशीष सरोज, छोटू मोहम्मद वसीम आदि लोगों उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: