Translate

Tuesday, February 27, 2024

स्वास्थ्य टीम ने प्राइवेट अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण

मोहम्मदी खीरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर मयंक मिश्रा के नेतृत्व में चिकित्सा टीम ने आज प्राइवेट अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में कुशल हॉस्पिटल मेट्रो हॉस्पिटल मेडिसिटी हॉस्पिटल संजीवनी हॉस्पिटल तथा विद्यावती हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान कुशल हॉस्पिटल संचालक को मानक सम्बंधी प्रपत्र और पंजीकरण प्रमाण पत्र दो दिबसो के अंदर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।जबकि मेट्रो हॉस्पिटल व मेडिसिटी हॉस्पिटल संचालकों द्वारा मानक संबंधी प्रपत्र ऑनलाइन के माध्यम से प्रस्तुत कर दिए है।अब मौजूदा समय मे मेट्रो व मेडिसिटी हॉस्पिटल को फायर एनओसी मिल चुकी है व संजीवनी हॉस्पिटल का पंजीकरण भी हो चुका है।जिसके साथ ही बिद्यावती हॉस्पिटल के संचालक डॉ नितेश त्रिवेदी ने बताया कि उनका हॉस्पिटल निर्माणाधीन है तथा मानकों को पूर्ण कर पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर ही हॉस्पिटल का संचालन किया जाएगा।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: