लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 26.02.2024 को 04 नफर वारण्टी अभियुक्तगण 01.रामासरे पुत्र भगवान दीन निवासी पिपरी अजीज थाना मैगलगंज जनपद खीरी केस नं0-1459/21, धारा 325/504/506/323 आईपीसी थाना मैगलगंज खीरी, 02. प्रमोद कुमार पुत्र जाद निवासी रहजनिया थाना मैगलगंज खीरी केस नं0-1544/21, धारा 3/25 a Act थाना मैगलगंज खीरी, 03.संजय पुत्र भगवानदीन निवासी पिपरी अजीज थाना मैगलगंज जनपद खीरी केस नं0-1459/21, धारा 325/504/506/323 आईपीसी थाना मैगलगंज खीरी, 04.राजेश कुमार पुत्र बाबूराम निवासी पिपरी अजीज थाना मैगलगंज जनपद खीरी केस नं0-1459/21, धारा 325/504/506/323 आईपीसी थाना मैगलगंज खीरी को अलग- अलग स्थानो से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया।
रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment