Translate

Tuesday, February 27, 2024

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल सोमवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं।

आगरा। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश  बघेल सोमवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उन्हें सदस्यता दिलाई। है।आगरा सुरक्षित लोकसभा की विधानसभा एत्मादपुर के गांव भागूपुर से ताल्लुक रखने वाले प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल की इन दिनों समाज में अलग ही पहचान है। उन्होंने समाज के लिए विभिन्न जिलों में पहुंचकर शोषित और वंचितों की आवाज बुलंद की है। हाल ही में टेडी बगिया स्थित नाऊ की सराय की एक कालोनी निवासी बीएससी की छात्रा तमन्ना बघेल की दबंगों द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। जिसके विरोध में प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल अपने सैकड़ो समर्थकों और अनुयायियों के साथ कैंडल मार्च निकालकर पीड़िता के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की थी। इसके साथ ही हत्यारों को फांसी देने की आवाज बुलंद करने वाले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल सोमवार देर शाम समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय लखनऊ पहुंचकर सदस्यता ली और पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर शामिल हो गए। उनका कहना है कि समाजवादी पार्टी ही समाज के हर वर्ग का भला कर सकती है। प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल बसपा से एत्मादपुर  विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं  2022 के विधानसभा चुनाव के एनवक्त पर बसपा में शामिल होकर 86 विधानसभा एत्मादपुर की टिकिट पर चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले प्रबल प्रताप सिंह भारतीय जनता पार्टी के सिंबल पर वार्ड नंबर 2 से जिला पंचायत सदस्य रहने के साथ-साथ उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी का सफर तय किया था। इसके बाद से ही प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल ने राजनीतिक गलियारों में अपनी पहचान बढ़ाई है। वह समाजवादी पार्टी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों और सिद्धांतों से प्रभावित होकर सोमवार की देर शाम पार्टी में शामिल हो गए।

रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: