Translate

Monday, February 26, 2024

ग्राम प्रधान प्रीती यादव पंचायत सदस्यों समेत छात्र के घर पहुंच कर अनुपस्थिति में छात्र माता को किया सम्मानित

एक दीक्षांत समारोह में कला स्नातक की डिग्री से छात्र हुआ था सम्मानित

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
महाराजगंज रायबरेली। बछरावां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा राघवपुर निवासी छात्र को कला स्नातक डिग्री की उपाधि से सम्मानित किए जाने पर राघवपुर ग्राम प्रधान प्रीती यादव के द्वारा छात्र के घर पहुंचकर उसकी अनुपस्थिति में छात्र की माता संध्या वाजपेई को सम्मानित किया। मिली जानकारी के अनुसार राघवपुर गांव निवासी छात्र रुद्र नारायण  बाजपेई को एक दीक्षांत समारोह में कला स्नातक डिग्री की उपाधि से सम्मानित किया गया था। जिसकी जानकारी जब ग्राम प्रधान प्रीती यादव स्वर्गीय राजेश कुमार यादव अधिवक्ता को हुई तो छात्र को सम्मानित करने के लिए रविवार को लगभग 9,30 बजे अचानक छात्र के घर पहुंच गई  छात्र के अनुपस्थित रहने पर  उसकी माता संध्या बाजपेई को फूलों का गुलदस्ता, गणेश प्रतिमा व मिष्ठान देकर सम्मानित किया। और बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पढ़ाई के क्षेत्र में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। वही छात्र के पिता रमेश बाजपेई ने बताया कि हमारी ग्राम प्रधान प्रीती यादव बहुत ही मिलनसार कर्मठ है लोगों के दुख सुख में साथ खड़े रहने का अपना एक ध्येय बना रखा है ज्यादातर‌ समय ग्राम सभा में लोगों के साथ रहकर व्यतीत करती है और हरसंभव मदद भी करती हैं यही हाल उनके पति स्वर्गीय राजेश कुमार यादव अधिवक्ता का भी रहा। उन्होंने भी अपने जीवन काल में ग्राम सभा के लोगों की हर संभव मदद की थी।वही छात्र के माता, पिता ने ग्राम प्रधान,ग्राम पंचायत सदस्य अधिवक्ता आदि का ह्रदय से अभार व्यक्त किया। इस मौके पर ग्राम प्रधानप्रतिनिधि एवं अधिवक्ता सुभाष यादव, अधिवक्ता संजीव कुमार श्रीवास्तव, अधिवक्ता व ग्राम पंचायत सदस्य जन्मेजय दीक्षित,‌ ग्राम पंचायत सदस्य मुशीर अहमद, पंचायत मित्र फराज अंसारी, पृथ्वीराज यादव कमलाकांत शुक्ला, गनेश प्रसाद द्विवेदी सहित भारी संख्या में ग्राम के अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments: