Translate

Wednesday, February 28, 2024

ट्रेनिंग फॉर ट्रेनर्स कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का खंदौली ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने किया शुभारंभ

आगरा। एत्मादपुर स्थित यूथ हॉस्टल मे जन शिक्षण संस्थान आगरा द्वारा ट्रेनिंग फॉर ट्रेनर्स कार्यक्रम के तहत आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि आशीष शर्मा ब्लॉक प्रमुख खंदौली द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया आगरा निदेशक द्वारा बताया गया, लगभग 100  ट्रेनर्स इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जन शिक्षण संस्थान (JSS) योजना भारत सरकार से 100% अनुदान के साथ गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से कार्यान्वित होती है विभिन्न संचालित कोर्स के माध्यम से प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार दिलाया जाता है ब्लॉक प्रमुख ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया, इस अवसर पर संस्थान निदेशक डॉ संजय शर्मा एवम अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: