रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। माघ पूर्णिमा के उपलक्ष्य एंव सन्त शिरोमणि गुरु रविदास जी की 647वीं जयंती के अवसर पर रैदास समाज और उनके अनुयाईयो ने समाज के नेता राजेश कुरील के नेतृत्व में शहर मोहल्ला रफी नगर निकट हाथी पार्क स्थित वर्षो पुराना सन्त शिरोमणि रविदास मन्दिर स्थल गेट पर चित्र पर पुष्पांजली कर प्रसाद वितरण कर वर्षो पुराना सन्त रविदास मन्दिर रैदास आश्रम सामुदायिक केन्द्र को अवैध कब्जेदरों से मुक्त कराने का किया आह्वान।
सन्त रविदास के अनुयायी वरिष्ठ समाज सेवी छोटे लाल प्रेमी व राम सजीवन ने पुष्पांजलि करके बताया कि यह सन्त रविदास मन्दिर रैदास आश्रम सामुदायिक केन्द्र हेतु 1958 में रैदास समाज व उनके अनुयाईयो की मांग पर समाज के नेता रायबरेली के प्रथम सांसद बैजनाथ कुरील पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार के नेतृत्व में और उनकी अगुवाई में तत्कालीन जिला प्रशासन द्वारा जिला पंचायत की भूमि से एक किता प्लाट भूमि का 30 साल का पट्टाकर आवंटन किया था। उक्त पट्टे की भूमि पर शहर के 14 मोहल्ले में रह रहे रैदास समाज और उनके अनुयाईयो द्वारा आपस में चन्दा लेकर धन एकत्र करके समाज के नेता रायबरेली के प्रथम सांसद बैजनाथ कुरील के नेतृत्व में रैदास आश्रम सामुदायिक केन्द्र का ट्रस्ट का गठन कर 1978 में सन्त रविदास मन्दिर का निर्माण कर रायबरेली के प्रमुख समाज सेवी बाबा राम दास के कर कमलों द्वारा सन्त रविदास की मूर्ति का स्थापना कर समाज के नाम सार्वजनिक कर पूजा पाठ के लिए समर्पित कर दिया था तब से लगातार रैदास समाज के लोग और उनके अनुयाई द्वारा उक्त मन्दिर में प्रत्येक दिन पूजा पाठ कर धार्मिक सत्संग, व पूरे शहर में रविदास जयंती के उपलक्ष में झांकी निकल कर त्यौहार, पर्व को धूमधाम से मनाया जाता रहा हैं । सन्त रविदास मन्दिर रैदास आश्रम सामुदायिक केन्द्र के मुख्य ट्रस्टीगणों के मृत्यु उपरान्त मौका पाकर कुछ स्वार्थी दबंग भूमाफियाओं ने अपने धनबल से जबरन मन्दिर में ताला बन्दी कर अपने निजी उपयोग हेतु उक्त बेस कीमती सन्त शिरोमणि गुरु रविदास मन्दिर रैदास आश्रम सामुदायिक केन्द्र को जबरन कब्जा कर, रैदास समाज और उनके अनुयाई को मन्दिर के अंदर पूजा पाठ करने पर रोक लगा दिया और पिछले कई वर्षो से हम लोग मन्दिर में पूजा पाठ करने से वंचित हों गए। पुष्पांजली कार्यक्रम में विमल किशोर सबरा, सी बी गौतम , मास्टर राम भरोसे, शिव शंकर वाल्मिकी, रोहित प्रतिपक्षी, अशोक प्रियदर्शी, अनिल कांत हरि प्रसाद शास्त्री, ई एस के आर्य, राम निवास गौतम, प्रीतम कुमार ओम प्रकाश सोनकर पूर्व सभासद, कमलेश चौधरी, समीर आनन्द आदि लोग सन्त रविदास जी के जीवन और उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए वर्षो पुराने रविदास मन्दिर को अवैध कब्जेदरों के विरुद्ध सामाजिक न्यायिक कानूनी कार्यवाही कर रविदास मन्दिर मुक्ति आन्दोलन चलाए जाने का आह्वान किया।
No comments:
Post a Comment