रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
गोला गोकरन नाथ खीरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोला नगर के बाल स्वयंसेवकों का शारीरिक एवम बौद्धिक प्रशिक्षण का बाल शिविर नगर के जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया । जिसमें बाल स्वयंसेवकों को जिला संघ चालक अमित भसीन का बौध्दिक मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ जिसमें विभिन्न प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से संघ कार्य की पद्धति की जानकारी के साथ व्यक्तित्व विकास एवम आत्मीय प्रेम के माध्यम से राष्ट्र व समाज को एक दृढ़ आधार स्तंभ प्रदान करने के विषय में स्वयंसेवकों को उत्साह संगठन सहयोग की परम्परा से परिचित कराते हुऐ मार्गदर्शन प्रदान किया गया । तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने संघ स्थान पर शाखा लगाकर शारीरिक कार्यक्रमों के साथ जलेबी कूद सेब डूब जैसे खेल प्रतियोगिताओं में सहभाग किया । समापन सत्र में नगर प्रचारक सर्वेंद्र के द्वारा बालकों को अपने समय का अनुशासित उपयोग करने के लिए उचित दिनचर्या का निर्माण कर मोबाइल ,गलत शब्दों , विभिन्न नशीले पदार्थों के प्रयोग से बचने व सावधान रहने के विषय में सचेत किया । बाल शिविर के इस कार्यक्रम में नगर संघ चालक विजय नगर सह संघ चालक कौशल किशोर मिश्र नगर कार्यवाह महेन्द्र पाठक , सह नगर कार्यवाह शशि कान्त दीक्षित ,नगर बौध्दिक प्रमुख विवेक सिंह , नगर सम्पर्क प्रमुख सौरभ दीक्षित ,नगर सेवा प्रमुखअवधेश गुप्ता ,नगर शारीरिक प्रमुख रिशु , नगर सायं कार्यवाह विनीत ,नगर बाल कार्य प्रमुख शिवा कान्त जिला बाल कार्य प्रमुख अक्षत व जिला संयोजक धर्म जागरण आदेश दीक्षित राम कुमार सिंह दीपक गर्ग अश्वनी शर्मा सुशील वर्मा की सहयोग व उपस्थिति में 100 की संख्या में बाल स्वयंसेवकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
No comments:
Post a Comment