Translate

Thursday, February 22, 2024

20 वर्ष आयु वर्ग बालक बालिकाओं की जनपदीय एथलेटिक्स टीम का चयन 23 फरवरी को

रायबरेली। यू पी एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा 24 और 25 फरवरी को गाजियाबाद लखनऊ में आयोजित 20 वर्ष आयू वर्ग के बालक बालिकाओं की स्टेट एथलेटिक चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु जनपद रायबरेली की टीम का चयन ट्रायल के आधार पर 23 फरवरी  को अप 2 :30 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम रायबरेली में किया जाएगा । प्रतियोगिता में निम्नवट खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे। प्रतिभागी की जन्म तिथि 2005 व 2006 के मध्य की होनी चाहिए। इवेंट 100 मी 200 मीटर 400 मीटर 800 मीटर 1500 मीटर 3000 मीटर लंबी कूद ऊंची कूद ट्रिपल जंप शाट पुट डिस्कस जैवलिन  हैमर थ्रो एंट्री निर्धारित प्रारूप पर हाई स्कूल का प्रमाण पत्र व आधार की छाया प्रति के साथ₹200 रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ अनुभव मिश्रा नवनीत वर्मा या मेरे पास पूर्व में जमा कर सकते हैं अथवा प्रतियोगिता दिवस पर प्रतियोगिता स्थल पर जमा करना होगा। एक खिलाड़ी अधिकतम दो इवेंट में ही प्रतिभाग कर सकेगा प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाले खिलाड़ी स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु अर्ह होंगे जहां उन्हें निजी व्यय पर प्रतिभागीता हेतु जाना होगा।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: