Translate

Monday, February 26, 2024

फल फूल रहा क्षेत्र में अवैध बालू खनन, प्रशासन मौन

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी। प्रशासन की मिली भगत या सत्ता की धमक" नोटों की चमक से हाई कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए सारी सारी रात अवैध बालू मिट्टी खनन हो रहा है। आपको बताते चलें जनपद लखीमपुर खीरी के नगर मोहम्मदी  क्षेत्र के ग्राम दिलाबरपुर के पीछे सिरसा घाट से शाम होते ही खनन माफिया 10" 12 ट्रालियों अबैध मिट्टी भरकर तीब्र गति से  शिवनगरा ,बहादुर होते हुए निकलती है तथा ग्राम मोहम्मदी सरांय से अबैध बालू -मिट्टी ट्रैक्टर ट्रालियों व डनलव से ढोई जा रही है ।जब कि रात्रि में हो रहे अबैध मिट्टी बालू खनन को लेकर कुछ लोगो ने उपजिलाजिलाधिकारी डॉ0 अवनीश कुमार से सम्पर्क किया किन्तु उपजिलाधिकारी ने एक दो दिन में देखते है कहकर टाल दिया  । जबकि पूर्व में रहे उपजिलाधिकारी पंकज श्रीवास्तव लोगो की शिकायत पर तुरन्त कार्यवाही करते थे अबैध मिट्टीखनन को लेकर शिवनगरा के ग्रामीण काफी भयभीत है फिलहाल खनन माफिया जनता में चर्चा का विषय बने है कि अधिकारियों के नाक के नीचे प्रतिदिन सारी सारी रात अबैध मिट्टी ,बालू का खनन हो रहा है और अधिकारी आखिर क्यों ध्यान नही दे रहे । यह सवाल जनता के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है।

No comments: