Translate

Thursday, February 29, 2024

रामलीला मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह योजना मे 53 जोड़ो का कराया गया विवाह00

जिला प्रशासन, शाहजहाँपुर के तत्वाधान में नगर क्षेत्र के ओ०सी०एफ० स्थित रामलीला मैदान में आयोजित मा० मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में नगर निगम टीम द्वारा 53 जोड़ों को कराया गया सामूहिक विवाह सम्पन्न।

रिपोर्ट  - आकाशदीप 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर ।  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन, शाहजहाँपुर के तत्वाधान में क्षेत्र के ओ०सी०एफ० स्थित रामलीला मैदान में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा० वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री (उत्तर प्रदेश सरकार) सुरेश कुमार खन्ना, विशिष्ट अतिथि मा० सहकारिता मंत्री (उत्तर प्रदेश सरकार)  जे०पी०एस० राठौर  की गरिमामय उपस्थिति में जिला शाहजहाँपुर के बड़ी संख्या में जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नगर निगम टीम द्वारा नगर क्षेत्र के 53 जोड़ों को विवाह के अटूट बंधन में बंधवाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  सुरेश कुमार खन्ना जी द्वारा अपने सम्बोधन में सभी नवदंपत्ति को उनके उज्जवल भविष्य की कामना का आर्शीवाद दिया गया एवं मा० मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के विषय में विस्तारपूर्वक अवगत कराते हुये कहा गया कि इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश में गरीब व बेसहारा परिवारों को ध्यान में रखते हुये उनकी बेटियों के विवाह कराये जाने की योजना है, जिसमें एक नवदंपत्ति को विवाह उपरान्त 51 हजार रुपये देने की व्यवस्था है, जिसमें एक नवदंपत्ति को उनके सकुशल जीवन हेतु कन्या के बैंक खाते में 35 हजार रुपये अनुदान के रुप में ट्रान्सफर किये जाते है, 10 हजार रुपये के उपहार जिसमें नवदंपत्ति को एक सीलिंग फैन, 1 बेडसीट, 1 कम्बल, स्टील डिनर सेट स्टील, 1 प्रेशर कुकर, 1 सफारी ट्राली बैग, 01 जोड़ी चांदी की पायल आदि एवं 6000 रुपये विवाह हेतु होने वाले खर्च आदि की व्यवस्था है। मा० मंत्री जी द्वारा समस्त ऐसे गरीब व बेसहारा परिवारों से जिनकी आय 2 लाख रुपये से कम है वो मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में आवेदन कर सकते है, की अपील की गई। इस अवसर पर कार्यकम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि मा० मंत्री जे०पी०एस० राठौर, सांसद महोदय अरुण कुमार सागर, जिलाधिकारी / प्रशासक महोदय उमेश प्रताप सिंह, समस्त विधानसभाओं के विधायकगण चेतराम,  प्रिंस, सलोना कुशवाहा,  हरिप्रकाश वर्मा द्वारा अपने सम्बोधन में नवदंपत्ति को उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष  ममता सिंह यादव, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग (उत्तर प्रदेश सरकार) के मा० पूर्व अध्यक्ष  सुरेन्द्रनाथ वाल्मीकि, सहकारी बैंक के अध्यक्ष  डी०पी०एस० राठौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष  वीरेन्द्र प्रताप सिंह यादव, अजय प्रताप सिंह यादव, कैन्ट बोर्ड के उपाध्यक्ष अवधेश दीक्षित एवं अधिकारियों के रुप में उपस्थित नगर आयुक्त महोदय के०पी० सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, अपर नगर आयुक्त एस० के० सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण तथा कन्या एवं वर पक्ष के परिवार व सदस्यगण उपस्थित रहें। नगर आयुक्त महोदय के०पी० सिंह के निर्देशन में नगर निगम से मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर, कर अधीक्षक सदानंद व विजय कुमार, समस्त राजस्व निरीक्षक एवं अन्य कर्मचारियों की देखरेख में नगर क्षेत्र के 53 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम टीम द्वारा नगर को कचरा मुक्त रखने के उद्देश्य से स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक किया गया एवं सूखा व गीला कचरा अलग-अलग कर नगर निगम द्वारा संचालित कूड़ा वाहन गाड़ी को देने की अपील की गई।

No comments: