संत गाडगे बाबा के 148 में जन्मोत्सव पर बड़े हर्षो उल्लास से हनुमत धाम से निकली गई बैंड बाजे और झांकियां से शोभायात्रा
रिपोर्ट : आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर। जिला शाहजहांपुर के महानगर में संत गाडगे जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई आदरणीय उपेन्द्र पाल सिंह जी व आदरणीय रामलड़ैते कनौजिया जी ने बाबा संत गाडगे महाराज जी के रथ को खींच कर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया। आज राष्ट्रीय संत गाडगे महाराज जी के जन्मोत्सव के अवसर पर हनुमतधाम से छ कुआं,केरूगंज,घंटाघर और खिरनीबाग में शोभायात्रा का समापन हुआ। शाम 6 बजे संत गाडगे पार्क आवास विकास कालोनी बरेली मोड़ पर एक गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें हजारों लोग मौजूद रहे। और उपेंद्र पाल ने संत गाडगे महाराज जी का उपदेश बताया संत गाडगे बाबा का समाज उत्थान एवं समाज की कुरीतियों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने मानवता की भलाई के लिए कई संदेश दिए हैं
1. भूखे को अन्न (रोटी) दो।
2. प्यासे को पानी पिलाओ।
3. वस्त्रहीन लोगों को वस्त्र दो।
4. गरीब बच्चों की शिक्षा में मदद करो, हर गरीब को शिक्षा देने में योगदान दो।
5. बेघर लोगों को आसरा दो।
6. अंधे, विकलांग, बीमार व्यक्ति की सहायता करो।
No comments:
Post a Comment