Translate

Sunday, February 25, 2024

स्वर्गीय रोहन सिंह ऑल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन

अयोध्या हॉस्टल की टीम ने लखनऊ हॉस्टल को हराकर जीता फाइनल

विजेता टीम को विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने 51000 उपविजेता कोई 31000 तथा तीसरे नंबर पर रही आजमगढ़ हॉस्टल को ₹11000 का नगद पुरस्कार और ट्रॉफी दी

विनर रही टीम को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया

रिपोर्ट :दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी। प्रधानमंत्री खेलो इंडिया के अंतर्गत राजापुर बेनी में स्वर्गीय रोहन सिंह ऑल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट का दो दिवसीय डे एण्ड नाइट मैच शानदार ढंग से हुआ समापन, अयोध्या हॉस्टल की टीम ने लखनऊ हॉस्टल की टीम को वेस्ट ऑफ फाइव के अंतर्गत लगातार तीन सेट जीतकर कप पर कब्जा जमाया, अयोध्या हॉस्टल की टीम के कप्तान को मुख्य अतिथि विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने और 51000 का नगद पुरस्कार और कप और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया वही रनर रही  लखनऊ हॉस्टल की टीम को रनर कप और 31000 रुपए का पुरस्कार दिया वही वॉलीबॉल टूर्नामेंट के तीसरे विजेता आजमगढ़ हॉस्टल की टीम को ₹11000 और कप देकर सम्मानित किया गया ,इस वॉलीबॉल टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने भाग लिया ,सेमीफाइनल में पहुंचने वाली लखनऊ हॉस्टल ,अयोध्या हॉस्टल, आजमगढ़ हॉस्टल और प्रयागराज हॉस्टल की टीमे सेमी फाइनल में पहुंची, दोनों सेमीफाइनल बेहद ही रोचक और आकर्षक रूप से संपन्न हुए, जिसमें भारी संख्या में दर्शकों की संख्या दिखाई दी दर्शकों के बैठे के साथ-साथ पानी और चाय की बेहतर व्यवस्था रही विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने विजेता उपविजेता तथा तीसरे नंबर की टीम को कप देकर  कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है खेल हमको आपसी भाईचारा और जीतने की प्रेरणा देता है, वही विधायक लॉकेट प्रताप सिंह ने वॉलीबॉल कमेटी को ₹100000 की नगद धनराशि भी दी, वही इस कार्यक्रम के आयोजक विधायक पुत्र वैभव प्रताप सिंह के माध्यम से आयोजित दो दिवसीय डे और नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट कराने मे सभी के सहयोग के लिऐ बधाई दी ,उन्होंने कहा अगले वर्ष इससे बेहतर वॉलीबॉल टूर्नामेंट करने की कमेटी द्वारा कोशिश की जाएगी, वॉलीबॉल टूर्नामेंट के आयोजन वैभव प्रताप सिंह को बेहतर टूर्नामेंट कराने के लिए नगर के मोहम्मदी खेल प्रेमियों ने शाल उड़ाकर सम्मान भी किया, वही टूर्नामेंट में अच्छी इंक्वारी अच्छी कंट्री भी दर्शकों को देखने को मिली इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमेटी के ब्लॉक प्रमुख महेंद्र बाजपेई ,अध्यक्ष प्रभुज सिंह प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह पसगवां दीपक राठौर पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, समिति अध्यक्ष देवेश ऋषि सिंह, सुशील त्रिवेदी आशीष त्रिवेदी इंद्रजीतसिंह पूर्व नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता इंद्रजीत सिंह ,भूरे सिंह ,मोहित शुक्ला,, सहितक्षेत्र के प्रधान उप प्रधान सहित गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।

No comments: