Translate

Sunday, October 6, 2019

सीओ पर पैसे लेने का आरोप लगा रहा दरोगा अभिलाख सिंह

एटा पुलिस पांच हजार रुपये में करती है अपराध मुक्त अपराधी को

एटा।। जनपद एटा में तैनात पुलिस सब इस्पेक्टर का रुपये माँगते सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल हुआ बताते चले कि एटा पुलिस के बात सुनने में कुछ अटपटी जरूर लग रही है लेकिन क्या है यहां तो सब कुछ चलता है।पुलिस के मुखिया पुलिस की छवि सुधारने की लाख कोशिश करले लेकिन क्या है इनके नुमाइंदे सुधरने के नाम ही नही ले रहे है।वायरल रिकॉर्डिंग में दरोगा अभिलाख सिंह रिकॉर्डिंग में साफ कहते हुए सुनाई दे रहा है कि एक नाम निकलने के सीओ साहब पांच हजार रुपये लेते है। दो नाम निकालने के दस हजार रुपये लगते है।

गिड़गिड़ाता रहा फरियादी नही माना दरोगा

दरोगा अभिलाख सिंह आरोपी से कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि परसो तक व्यवस्था करवा देना।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: