Translate

Saturday, September 15, 2018

शमशाबाद रोड पर दुकानदारों ने किया रोड पर प्रतिक्रमण

आगरा। थाना सदर अंतर्गत शमशाबाद रोड स्थित जंग जीत नगर सौ फुटा रोड पर दो दिन पहले एक एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत के बाद भी पुलिस प्रशासन ने सीख नहीं ली है। शमशाबाद रोड स्थित राज डेयरी सहित कई दुकानदारों ने रोड पर अतिक्रमण कर रखा है। जिसके चलते रोड पर जाम के हालात बने रहते हैं। कई दुकानदार द्वारा रोड पर कुर्सियां लगाकर रेस्टोरेंट बना दिया गया है। जिसके चलते हर समय जाम लगा रहता है। लेकिन ऐसा नहीं है इस पूरे हालात से पुलिस बेखबर हो पुलिस की आंखों के सामने और नाक के नीचे दुकानदारों की मनमानी का खेल साफ देखा जा सकता है।अब देखना होगा अवैध रूप से सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ लोगों के विरोध के बाद पुलिस अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करती है या नहीं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: