जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ऊंचाहार रायबरेली ऊंचाहार रेलवे स्टेशन पे लाखों की लागत से यात्रियों के सुख सुविधाओं के तहत जहां यात्री टीनसेट बैठने के लिये बनाने का कार्य चल रहा है जिसमे ठेकेदारी प्रथा के लोग उस पर खेल करने मे जुटे हुए है। ऊंचाहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक मे तीन यात्री टीन सेट का निर्माण हो रहा है। जिसमे प्रयोग होने वाले मौरंग घटिया लगाया जा रहा है और तो और सरियों का प्रयोग घटिया के साथ साथ इसमे प्रयोग होने वाले मटेरियल निम्न क्वालिटी का लगाया जा रहा है। इस खाऊ कमाऊ ठेकेदारी प्रथा ने केन्द्र सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं मे पानी फेरने मे लगे हुए है। स्टेशन से आये दिन आने जाने वाले यात्री राजेन्द्र कुमार; विनोद; रामदुलारे; गंगादेव; रामपदारथ आदि का कहना कि इसकी उच्चस्तरीय जांच होना चाहिये जिससे ऐसे लूटघसूट करने वाले ठेकेदारों पे नकेल कसा जा सके और उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही हो करके जेल भेजा जाये।हैरत तो ये तब हो गया जब इसी प्लेटफार्म पे जीआरपी चैकी है और यहां पे आरपीएफ पोष्ट के जवान से लेकर रेलवे विभाग के अधिकारी आते जाते है और उसको देखते है फिर भी उनके सामने हो रहे घटिया सामग्री का प्रयोग पे कार्यवाही नही किया जा रहा है।उधर स्टेशन अधीक्षक जवाहर लाल ने बताया कि मामले मे विभागीय जांच करवाया जायेगा ऐसा कहते हुए मामले से पल्ला झाडते नजर आये।
No comments:
Post a Comment