अमन चैन की सांस ले रहे लालगंज के नागरिक
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली । लालगंज क्षेत्र में कोतवाली प्रभारी रावेंद्र सिंह की कार्यशैली से क्षेत्रवासी अत्यधिक प्रभावित है। क्षेत्र में अमन चैन व अपराधमुक्त बनाने के लिये उन्होने अपराधियों पर जो नकेल कसी है उसका असर अब साफ दिखाई देने लगा है। लालगंज कोतवाली का प्रभारी संभालते अभी 6 माह ही बीते है। जिसमें उन्होने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हे जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। इतने कम समय में 28 लोगो पर गुंडा एक्ट, 119 लोगो पर मिनी गुंडा एक्ट लगाकर अपराधियों पर लगाम लगा दी है। इसी प्रकार गांवो में आपसी लडाई झगडे में माहौल खराब रकने वाले 486 लोगो पर 151 तथा 107/16 की कार्रवाई कर उन्हे जेल भेजा है। जबकि 7850 रिकार्ड लोगो को पाबंद किया गया है। इस कार्रवाई से नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में आपसी लडाई झगडे लगभग समाप्त हो चुके है। श्री सिंह ने 34 पुलिस एक्ट के तहत 300 लोगो का चालान तथा 145 सीआरपीसी की कार्रवाई भी दो लोगो पर की है। 810 बाइक, ट्रक, बस, मिनी लोडर आदि का चालान किया जबकि 688 वाहनो से तीन लाख सत्तावन हजार नौसौ रूपये शमन शुल्क वसूलकर शासन के राजस्व में बढोत्तरी की है। पुलिस की सख्ती से जुआडियों, शराब के धंधे में लिप्त लोगो पर भी कार्रवाई की गई। जुआ एक्ट के तहत चार लोगो पर तथा आबकारी एक्ट के तहत 92 लोगो पर कार्रवाई कर उन्हे जेल भेजा गया है। दो लोगो पर गैगेंस्टर एक्ट तथा शस्त्र अधिनियम के तहत 13 अवैध असलहो की बरामदगी सहित गिरिफ्तार कर अपराधियों को जेल भेजा गया है। पुलिस ने एनडीपीएस के तहत एक, विस्फोटक पदार्थ रखने के आरोप में एक तथा आवष्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत भी एक व्यक्ति को जेल भेजा है। इसी प्रकार 109 सीआरपीसी के तहत 5 लोगो पर मुकदमा, बलात्कार के मामले में दो लोगो को जेल, 307 आईपीसी के तहत चार लोगो को जेल भेजा गया है। दहेज एक्ट में भी चार लोगो पर कार्रवाई हो चुकी है। घर से बहला फुसलाकर भगाई गई आधा दर्जन बालिकाओं को बरामद कर उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया। इतने कम समय में पुलिस की इस कार्यशैली से जहां आमजनमानस राहत की सांस ले रहा है वही अपराधियों के हौसले पस्त है।
No comments:
Post a Comment