बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर । कॉन्वेन्ट जैसी पढाई और स्वल्प आहार की सुविधा अब मुहय्या करायेंगे।सेवानिवृत्त वैज्ञानिक, बेसिक शिक्षा अधिकारी जैसे प्रबुद्धजनो द्वारा उनके अनुभवों का इन तीन विद्यालयों के बच्चों से सूअर करेंगे तो जहाँ इन बच्चों का ग्यान बढ़ेगा वही आरोह व्रद्धाआश्रम के बुजुर्गों जो अपने परिवार से विरक्त हो अपने जीवन के बचे दिनों को समाज मे ब्याप्त विसंगतियों से इन बच्चो को हिम्मत के साथ लड़ने की शिक्षा देगे।थाना प्रभारी तुलसी राम पाण्डेय ने बताया कि इन बच्चों को उच्चतम शिक्षा जैसा प्रयोग से जहाँ लाभान्वित करेगे वहीं शुविधा के रूप बिस्कुट अच्छा खान पान शुद्ध पानी के लिए आरोप बैठने के लिए टाट पट्टी सुगमता के मद्देनजर बिगड़े हेण्ड पाइपों को शुधरवाया जाएगा गोद लिए विद्यालयों मे कन्याविद्यालय के अलावा थाने के बगल मे चल रहे दो परिषदीय बेसिक स्कूल प्रमुख होंगे सन 2018 का यह प्रधान मंत्री के बोले वाक्य अच्छे दिन आनेवाले है को सार्थकता प्रदान करता नजर आ रहा है। यह कहना गलत न होगा कि इन जैसे काम क्षेत्र के एम एल ए,एम एल सी जैसे जनता को सेवा का दावा कर लाखों सरकार से अर्न करते है को आगे बढ कर करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment