Translate

Monday, January 1, 2018

शोभायात्रा निकाली गई हजारो भक्त गाते बजाते यात्रा में शामिल हुए

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर । बादशाही नाका कानपुर हनुमान मन्दिर के चतुर्थ वर्षिकोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमे हजारो भक्त गाते बजाते श्रीराम का भजन करते हुए चौक,लाटूस रोड, डिप्टीपडाव, चन्द्रिकादेवी, गरीब चौकी,दर्शन पुरवा,फजलगंज होते हुए विख्यात पनकी मंदिर पहुचे।इससे पहले बादशाहों नाकाम मन्दिर पर पहले हनुमानजी के विग्रह का अभिषेक आदि कर पूजा की गयी ग्यारह बजे शोभायात्रा निकाली गई जिसमे मनोज मिश्रा एण्ड पार्टी संगीतमय सुन्दरकाण्ड का गायन करते चल रहे थे। पंकज अग्रवाल,मनीष दर्पण,विवेक शुक्ला,मुकेश बांगला, अमित गुप्ता,विनोद गुप्ता,प्रवीण अग्रवाल,अनीत अग्रवाल,ग्यानेचन्द्र विश्नोई,लच्छमी शंकर आदि मौजूद थे।

No comments: