Translate

Sunday, July 1, 2018

भदरौली रेलवे स्टेशन पर प्लेट फार्म मे पड रहे है गड्डे

फतेहाबाद,आगरा।। भदरौली रेलवे स्टेशन पर प्लेट फार्म मे पड रहे है गड्डे प्लेट फार्म से पत्थर  उखङ रहे है। यात्रीयो को आने जाने मे होती है। दिक्कते प्लेट फार्म मे बीचोंबीच मे मिट्टी दशक भी गयी है।यात्रीयो की जान जोखिम मे पङ सकती है।किसी भी बखत कोई भी सरकारी कर्मचारीयो ने अभी तक कोई ध्यान नही दिया है केन्द्र की सरकार वादा खूब करती आई है  देश के अंदर बुलेट ट्रेन चलाएंगे अभी तक नही चल पाई है वुलेट ट्रेन की अलग बात है।आगरा बटेश्वर रेलवे लाइन माननीय भारतरत्न माननीय पूर्व प्रधानमंत्री  अटल बिहारी वाजपेयी ने आगरा बटेश्वर रेलवे लाइन का निर्माण करवाया था मगर  अभी तक प्लेट फार्म पर साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नही है। नही अभी तक यात्रीयो के लिए शुद्ध पानी पीने के लिए कोई व्यवस्था नही की गई है। गर्मी के मौसम मे यात्रीयो को काफी दिक्कत आती है छोटे-छोटे बच्चो के साथ महिला भी यात्रा करती है यात्रा के दौरान बच्चे पानी मागते नजर आते है मगर पानी की समस्या से निपटने के लिए कोई  इन्तजाम नही किये गये है महिला ने बताया रेलवे स्टेशन पर काफी दिक्कत आती है प्लेट फार्म पर रूखने के लिए कोई खास  इंतजाम भी नही है धूप मे खड़े रहना सबसे ज्यादा तकलीफ होती है  अभी तक किसी भी स्टेशन पर छतरी के इन्तजाम नही है।अर्चना,अनीता  पूनम, सुन्दरी देवी तारब मिथिलेश पिपल ने केंद्र की सरकार को ठोस कदम उठाने की मग की है जिससे यात्रीयो को कोई परेशानी न हो  और लोग अधिक से अधिक संख्या मे लोग सफर करे जिससे रेल्वे की आमदनी बढ़ सके।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: