कन्नौज ।।जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के चलते सड़क हादसे में भाजपा प्रदेश मंत्री सुब्रत पाठक के पिता और उनके एक रिश्तेदार की मौत हो गई। बताया जा रहा है हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ। सुब्रत पाठक के पिता दिल्ली से वापस अपने घर कन्नौज की तरफ आ रहे थे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से होकर कन्नौज की तरफ उतरते वक्त एक ट्रक आगे खड़ा था घने कोहरे की वजह से ट्रक में पहले से कई और गाड़िया पीछे से जा घुसी उन्ही के पीछे सुब्रत पाठक के पिता की गाड़ी पीछे से घुस गई और उनकी गाड़ी के पीछे आ रहे बस सुब्रत पाठक के पिता की गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी जिसमे प्रदेश भाजपा मंत्री के पिता और उनके एक रिश्तेदार की मौके पर मौत हो गई और हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस से घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर रिफर कर दिया।
कन्नौज से मुशर्रत अली की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment