Translate

Sunday, April 15, 2018

ज़िलाधिकारी नेहा शर्मा के नेतृत्व में ज़िले में मात्र 24 घंटे में दैवीय आपदा पीड़ितों को दी गयी लगभग 21 लाख रुपए की राहत राशि

फ़िरोज़ाबाद ।। 11अप्रैल को जनपद में आई भीषण आपदा के बाद शासन की ओर से 50 लाख रुपए की राहत राशि ज़िला फ़िरोज़ाबाद को आवंटित की गई थी,ज़िलाधिकारी नेहा शर्मा ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए थे कि नुकसान का जायजा लेकर राहत कार्यों को युद्ध स्तर पर चलायें और राहत सामग्री का वितरण करें,ज़िलाधिकारी और प्रशासन के प्रयासों से पूरे ज़िले में मात्र 24 घंटे में प्रशासन द्वारा 20 लाख 83 हज़ार 100 रुपए की राहत राशि पीड़ितों को दी गयी जिसमें 4 जनहानि/मृतक,26 बकरियां,4 भैंस के बछड़ा,6 भैंस,5 गाय,2 भेड़ और 1 बकरा शामिल है,शेष राशि के लिए ज़िलाधिकारी ने निर्देश दिए है अगर किसी भी पात्र पीड़ित को अगर राशि ना मिली हो तो वो ज़िलाधिकारी से संपर्क कर सकते है तथा कलेक्टरेट स्थित कक्ष नंबर 15 में दैवीय आपदा लिपिक सौरभ गुप्ता से संपर्क कर सकते है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: