रायबरेली।। महराजगंज कोतवाली में फॉलोवर के पद पर तैनात मेवालाल के सेवानिवृत्त होने पर कोतवाली परिसर में एक विशाल विदाई समारोह का आयोजन कोतवाली के स्टाफ द्वारा किया गया। जिसमें मेवालाल को सम्मानित कर उनके कार्यकाल की सराहना की गई। आपको बता दें कि, महराजगंज कोतवाली में तैनात फॉलोवर के पद पर मेवालाल विगत कई वर्षों से महराजगंज कोतवाली में सभी कर्मचारियों व अधिकारियों का खाना बनाने का काम करते थे। मृदुल व सरल स्वभाव के मेवालाल के कार्यकाल से कोतवाली का समस्त स्टाफ काफी प्रसन्न रहता था। कल 31 जुलाई 2019 को कोतवाली परिसर में रात्रि लगभग 8:00 बजे विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कोतवाली के सिपाहियों, एसआई द्वारा तथा कोतवाली प्रभारी द्वारा मेवालाल को अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह व फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत करते हुए भावभीनी विदाई की गई। उपस्थित लोगों ने मेवालाल को सेवानिवृत्त होने पर संयुक्त रूप से बधाई देते हुए कहा कि, हम सभी ईश्वर से कामना करते हैं कि, अब आपका जीवन आपके परिवार के साथ सुखमय बीते। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी लालचंद सरोज, एसआई श्याम सिंह यादव, एसआई शुभम यादव, नरेंद्र सिंह, थुलवांसा चौकी इंचार्ज इरफान अहमद, एसआई अशोक कुमार सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment