ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में तहसील कलांन में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 102 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें मौके पर 03 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी शिकायतें आपके विभाग से सम्बन्धित हैं उनको समयान्तर्गत शिकायत का निस्तारण करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि कोई भी शिकायत ज्यादा दिनों तक पेंन्डिग में न रखी जाये, उन शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करते हुए शिकायतकर्ता से भी शिकायत का सही समाधान हुआ है उसकी भी जानकारी करें। जिससे शिकायतकर्ता को सन्तुष्टि मिले। पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उनका शत-प्रतिशत समयान्तर्गत निस्तारण किया जाये। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक के0बी0सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी सहित संजीव सिंह ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त विकास खण्ड कलांन के प्रांगण में लगी सूर्यवीर नायक जदुनाथ सिंह की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया एवं उनके जीवन तथा देश के लिए किये गये बलिदान पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद शाहजहाँपुर की धरती शहीदों की धरती है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कलांन सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment