आगरा।जनपद में सेना भर्ती के दूसरे दिन फर्जीबाड़े का मामला सामने आया है। आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रही सेना भर्ती रैली में सैंध लगाने की कोशिश की गई। फर्जी दस्तावेजों के साथ दस अभ्यर्थियों और फर्जी कागजात बनाने वाले 5 लोग दबोचे हैं। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। आगरा
में चल रही सेना भर्ती में फ़र्ज़ी दस्तावेजों से सेंध लगाने की कोशिश की गई। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भर्ती देखने आए 10 अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें से आठ ने शारीरिक परीक्षा दे दी थी, जबकि एक का फिजिकल होना बाकी था। वहीं एक का पंजीकरण नहीं हो पाया। पुलिस ने कोविड-19 की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाले पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।एसएसपी बबलू कुमार ने बताया फर्जी दस्तावेजों के साथ लैपटॉप, स्कैनर व अन्य उपकरण बरामद किये हैं। सोमवार से शुरू हुई सेना भर्ती में हर दिन अलग-अलग जिलों के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। आरोपी अभ्यर्थियों ने कासगंज की भर्ती में शामिल होने का प्रयास किया। यह लोग फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवा कर लाए थे। इसके बाद फर्जी कोविड-19 रिपोर्ट भी बनवा रहे थे।अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज की जांच करने पर सेना को उनके फ़र्ज़ी होने का शक हुआ। पुलिस को सूचना देने पर उसने दस संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ। उनसे मिली जानकारी के बाद पुलिस ने फ़र्ज़ी दस्तावेज तैयार करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपित कोविड 19 की फ़र्ज़ी रिपोर्ट बनाकर अभ्यर्थियों को दे रहे थे। पुलिस को आरोपियों के बारे में गोपनीय सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की। इससे पूर्व पुलिस ने आधा दर्जन संदिग्धों को सोमवार शाम को हिरासत में ले लिया था। इनसे देर रात तक पूछताछ चली। कुछ और लोगों के नाम सामने आए थे। भर्ती स्थल के बाहर कुछ लोग युवाओं को फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनाकर भर्ती कराने का झांसा दे रहे थे। कुछ युवा इनके जाल में फंसकर फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवा चुके थे। पुलिस ने फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवाने वाले और बनाने वाले छह युवकों को पकड़ा। देर रात तक इनसे पूछताछ की गई।एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि फर्जी दस्ताबेज के साथ लवकुश, प्रदीप, कुलदीप, सनी, गौरव, विनीत, रोहित, सचिन, हितेश, जयप्रकाश को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी आरोपी भर्ती देखने आए थे।बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर और हापुड़ के रहने वाले हैं। वहीं पुलिस ने कोविड-19 की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाले शिव कुमार निवासी फर्रुखाबाद, सोनू खान, नवीन, फिरोज और मुनीर निवासी गांव अरसेना, थाना सिकंदरा को भी गिरफ्तार किया है। यह भर्ती स्थल के पास ही लैपटॉप और प्रिंटर की मदद से कोविड रिपोर्ट तैयार कर रहे थे। पुरानी रिपोर्ट को स्कैन करके नाम और पता बदलकर असली जैसा बना कर दे रहे थे। इससे अभ्यर्थियों को प्रवेश मिल रहा था।
रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment