Translate

Friday, February 16, 2024

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने महिलाओं ने धरना कर लगाया जाम

शाहजहांपुर । महिलाओ ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने रोड पर धरना कर जाम लगाया ।महिलाओ का आरोप है की पुलिस आरोपिओ के खिलाफ कोई कार्यवाही नही कर रही है। जनपद शाहजहांपुर मे प्रार्थिनी के नाम ग्राम खण्डहर की गाटा स0 1530 मतस्य पालन हेतु तहसील प्रशासन जलालाबाद द्वारा पट्टा स्वीकृत किया गया था जिसमें ग्राम के ही रामवीर पुत्र भागवत व टिटू पुत्र रामवीर व रामवीर का एक अन्य पुत्र व मटरे व सुधीर पुत्रगण कलियान पहाडी पुत्र मटरे व संजेव व मिटरु पुत्र कैलाश चौधरी व जानकी पत्नी कैलाश चौधरी व करन, अर्जन, आकाश पुत्रगण संजेव व सुरेन्द्र पुत्र कल्लू व रंजीत व संजीत पुत्र सुरेन्द्र व सुरेन्द्र की पत्नी व रंजीत की पत्नी व दुखनी पत्नी नामालूम व सूरज पुत्र नामालूम व तोता पुत्र ज्वाला व गौतम पुत्र तोता पंचू पुत्र सीताराम व कंचन पत्नी रामकिशोर व नेमवती पत्नी वाबूराम व बडे उर्फ वीरेन्द्र व देवेश व नन्हे उर्फ सुरेन्द्र पुत्रगण जुगेन्द्र व लल्लू उर्फ शिवकुमार व ओमकार पुत्र मुंशी व नीलम पत्नी फूलचन्द्र व सत्यवीर पुत्र वीरपाल व मोरकली पत्नी लल्लू उर्फ शिवकुमार व ओमकार की पत्नी व नन्हे लल्ला उर्फ प्रदीप पुत्र रामनरायन वावा उर्फ ब्रजेश पुत्र रामप्रसाद व रामप्रसाद की पत्नी पुष्पेन्द्र पुत्र झम्मन व हिमांशु पुत्र टिंकू व रंजना पत्नी रुपराम व रुपराम पुत्र वावूराम व सोनू पुत्र घंमडी व प्रदीप पुत्र रामप्रसाद व आसूनी पुत्र जौगरी व देशराज पुत्र जोधा व शिवरे पुत्र ईशपाल व अवधेश पुत्र रामकिशुन व छोटेलल्ला पुत्र नामालूम व 10,12 बरेली के अज्ञात मछुआरो ने अपनी दबंगई के बल पर 30 कु० मछली दिनदहाडे दिनांक 2.2. 2024 3.2.2024, 4.2.2024 बंदूक की नोक पर लूट ली। जव प्रार्थिनी की पुत्री पूनम पत्नी रामरतन व प्रतिमा पुत्री रामखिलावन विशेष सूत्रो द्वारा जानकारी मिली कि दिनांक 3.2.2024 को मछली की लूटपाट की जा रही है तो पूनम व प्रतिमा तालाव पर पहुँची तो मछुआरों ने बंधक बना लिया तथा उ० प्र० की 181, 1076, 1090, 1091, UPP112 से मदद मांगी तो तहसीलदार पैगाम हैदर व इंस्पेक्टर हरिपाल सिंह जलालाबाद व दारांमा राजकुमार व पुलिस चौकी खण्डहर के स्टाप की मिलीभगत से कोई मदद नही मिली सकी जव 3 घंटे वाद 50 प्र० 112 पुलिस गाडी नं० 1360 पुलिस पहुँची तो प्रार्थिनी की पुत्री पूनम व भंतीजी प्रतिमा को गन्दी गन्दी गाली गलौज कर कहा कि 3 दीन तक तालाव के पास कोई आ मत जाना। उपरोक्त गाटा का पट्टा अपने नाम बताया तो तहसील व पुलिस प्रशासन बताया कि मछली दिनांक 2.2.2024 को भी पकड़ी गयी थी जिसकी परमीशन है जिसका प्रार्थिनी के पास विडियो रिकार्डिंग है। किन्तु प्रार्थिनी को इसके बारे कोई जानकारी नही दी गयी जव प्रार्थिनी दिनांक 3.2.2024 को लगभग 11, 12 बजे के बीच अपने तालाव पर जानकारी हाने पर गयी तो उपरोक्त नामित लोग मछली की लूट कर रहे थे मना करने पर गन्दी गन्दी गाली गलौज करने लगे और झगडा पर आमदा हो गये। सभी के हाथो में लाठी व डंडो धारदार व नाजयाज हथियार थे। नामित लोग काफी गुन्डा, बदमाश असरदार व झगडालु किस्म के व्यक्ति है जो कि प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के परिवार को किसी भी समय जान माल का नुकसान पहुँचा सकते है। जिसमें रामवीर व टिटू व बडे उर्फ विरेन्दर पर थाना लखनऊ उ० प्र० जलालाबाद में धारा 307 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत है जिसकी पंजीकृत संख्या 0028/24 है।

रिपोर्ट - आकाशदीप 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र


No comments: