आगरा ।। थाना बरहन के जमुनीपुर मोड़ पर डग्गेमार वाहन नील गाय बचाने के चक्कर में पलट गई। जिससे कई सवारियों के गंभीर चोटें आईं हैं। बताया जा रहा है कि ओमिनी गाड़ी अहारन से सवारियां लेकर आगरा जा रही थी। अचानक जमुनीपुर मोड़ पर सामने से नीलगाय आ जाने के कारण ओमिनी चालक गाड़ी को कंट्रोल नही कर पाया और गाड़ी खाई में पलट गई। उसमें 9 सवारियां मौजूद थी जिनके काफी गंभीर चोटें आईं हैं। इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।अपने आप में एक बड़ा सवाल है कि आये दिन डग्गेमार वाहनों से हादसे होते रहते हैं ।लेकिन प्रशासन आखिर इन डग्गेमार वाहनों पर नकेल क्यों नहीं कस रहा है। यदि डग्गेमार वाहन नहीं रुके तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment