कानपुर नगर। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को और सुदृढ करने के उद्देश्य से पुलिस कार्यालय में गोष्ठी आहूत की गयी । गोष्ठी में सम्मिलित अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था हरीश चन्दर, अपर पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय विपिन कुमार मिश्रा, सभी जोनों के पुलिस उपायुक्त व अपर पुलिस उपायुक्त यातायात एवं कमिश्नरेट कानपुर नगर क्षेत्र के निर्वाचित सांसद सत्यदेव पचौरी, विधायक महेश त्रिवेदी, विधायक सुरेन्द्र मैथानी, विधायक अमिताभ बाजपेई व विधायक हसन रुमी के साथ कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ करने हेतु सार्थक विचार विमर्श किया गया एवं प्राप्त सुझावों पर शीघ्र कार्य योजना बनाकर क्रियान्वयन हेतु सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
रिपोर्ट : विकास कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment