थाना कांट पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर अवैध शस्त्र निर्माण करते हुए एक अभियुक्तों को बने/अधबने शस्त्रों व शरत्र बनाने के उपकरण सहित किया गिरफ्तार
शाहजहांपुर । अवैध शस्त्र निर्माण/अवैध शस्त्र तस्करी रोकथाम हेतु एवं अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर अमित चौरसिया के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना कांट दयाशंकर के नेतृत्व में थाना कांट पुलिस द्वारा दिनांक 14.02.2024 की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर ग्राम करमौरी मे शस्त्र बनाते हुए बने, अर्धबने, व मरम्मत वाले शस्त्र सहित 01 अदद देशी तमंचा 32 बोर, 01 अदद देशी तमंचा रिपेयरिंग हेतु 12 बोर, 01 अदद देशी तमंचा रिपेरिंग हेतु 315 बोर, 02 पौनिया अधबनी क्रमशः 12 बोर व 15 बोर 2 तमंचा की बट लोहा, 01 लकडी की बट अधबनी 01 नाल 15 बोर के साथ मौके पर अभियुक्त आशाराम पुत्र मुरली निवासी ग्राम नयागांव थाना पाली जनपद हरदोई हाल पता ग्राम करमोरी थाना कांट जनपद शाहजहाँपुर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट - आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment