Translate

Monday, April 6, 2020

सहायक विकास अधिकारी डीह ने कोरेनटाईन सेंटरों का किया निरीक्षण


डीह,रायबरेली।। पूरे  देश में कोरोना महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री के निर्देशन में पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है और इस महामारी के चलते प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन भी बहुत सख्त है कोरोना महामारी के चलते जो लोग अन्य राज्यों से क्षेत्र में अपने गाँव आये उनके लिए पहले ग्राम पंचायत स्तर पर कोरेंटाइन सेंटरो पर उन्हें 14 दिनों के लिए रखा गया था लेकिन वहाँ रुके लोग दिन में तो रुके रहते लेकिन शाम होते ही अपने अपने घरों को भाग जाते जिसपर जिला प्रशासन ने ब्लॉक स्तर पर  6 कोरेनटाईन सेंटर अमर सिंह स्नातक  महाविद्यालय कौरा पुर गौरा ,ज्ञानभारती इंटर कॉलेज कॉलेज परसदेपुर,वैष्णवी पब्लिक इंटर कालेज पोठई ,राजकीय इंटर कॉलेज डीह, स्वामीरामतीर्थ इंटर कॉलेज बीरगंज, जूनियर हाईस्कूल टेकारी दांदू ,बनाकर उसमें ग्राम पंचायतों के सेंटर से हटाकर इन कोरेंटाइन सेंटरो में आइसोलेशन किया गया है सोमवार को कोरेंटाइन सेंटर अमर सिंह महाविद्यालय का सहायक विकास अधिकारी चंद्रशेखर त्रिपाठी ने निरीक्षण किया निरीक्षण में सब कुछ सही पाया गया निरीक्षण के समय सभी अधिकारी  जिनकी वहाँ पर तैनाती थी सब अपनी ड्यूटी पर तैनात मिले निरीक्षण के समय लेखपाल आलोक सिंह , दीपक सिंह ग्राम रोजगार सेवक राज भानु सिंह, ग्राम विकास अधिकारी राजकुमार सिंह ,ग्राम विकास अधिकारी दीपचंद्र सहित आशाएं व संगिनी मौजूद रहे ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: