सौरिख ,कन्नौज।। त्योहारो को देखते हुए शांति कमेटी की बैठक बुलाई गईं।जिसमे नगर में स्थित शांति कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। थाना सौरिख में बकरीद,सावन का आखिरी सोमवार ,रक्षाबंधन,स्वतंत्रता दिवस,श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्ण मनाने के लिये उपस्थित लोगों ने बिचार प्रकट किए बैठक में क्षेत्रधिकारी शेषमणि उपाध्याय ने कहा कि कोई भी कुर्बानी खुले में नही होगी कुर्बानी के बाद खून और उसके अन्य पार्ट्स को दफन किया जाय और प्रतिबंधित जानवर को खुला न छोडे व प्रतिबंधित पशुओ की कुर्बानी न दे हमेशा की तरह आने वाले सभी त्योहार शान्ति पूर्वक मनाये और प्रसाशन हमेशा साथ रहेगा।यदि आपको कंही से अफवाह आती है।तो आप प्रसाशन को सूचित करें। उपजिलाधिकारी गौरव शुक्ला ने कहा कि जिसदिन बकरीद का त्योहार बाले दिन ही सावन महीने का आखरी सोमवार है।सुबह से ही मंदिर में पूजा करने के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ निकलने लगती है।वंही सुबह 8 बजे से कुर्बानी का समय जिसको देखते हुये आप लोग ध्यान रखे कि कोई भी ऐसा काम न करे जिससे सौहार्द बिगड़े वंही अवैध बूचड़खाने तो प्रतिबंधित है।ही फिर भी ध्यान रखा जाय कंही कोई खुले में बिक्री कर रहा तो उसकी सूचना प्रसाशन को तुरंत दे। बैठक में आदेश दुबे नवाजिश अली ,अलीअब्बास ,फिरोज गाँधी, पंकज बर्मा,गुडडू नम्बरदार, बेंचेलाल बर्मा प्रधान मनोज अवस्थी,मीरा बर्मा,सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment