Translate

Friday, April 13, 2018

ग्यारह महिलाओँ को समाज मे उत्कृष्ट योगदान के लिए किया सम्मानित

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र             
कानपुर ।। समाज मे बहुत कम ऐसा होता है कि कोई किसीकी मजबूरी मे बढ कर उसे सहयोग करे। इसे मानवता कहा जाएगा उस पर ऐसी संस्थाए भी कम ही होती है जोआगे बढकर ऐसे लोगो को प्रोत्साहित करे ।शुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी उन्ही मे से एक है।  किदवई नगर स्थित सोसाइटी के प्रेक्षागार मे एक समारोह मे श्रीमती विमला शर्मा,प्रीती सिंह,अजली श्रीवास्तव,राधनी पाण्डेय,संजुला पाण्डे,दीपिका सिंह,विमल मदान,आशा सचान,रंजना सिंह,पलक सिंह, को समाज मे अच्छे काम किये जाने किए लिए मुख्य अतिथी इनरव्हील क्लब ईस्ट की अर्चना गुप्ता,मिसेज इण्डिया पनाची 2018,की फायनलिस्ट नैना सिंह ,रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूरती अध्यक्ष सतीश चन्द गुप्ता कमल कान्त आदि मौजूद थे । सम्मानितो को उपहार से नवाजा गया।

No comments: