आगरा।। जनपद में अयोध्या मामले पर आने वाले संभावित फैसले पर नगर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रविवार को एत्माउद्दौला थाना क्षेत्र में डिवीजन चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार द्वारा शांति समिति की बैठक ली गई। बैठक में चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार ने लोगों को बताया कि 17 नवंबर को राम मंदिर के संबंध में संभावित फैसला आ सकता है। इस दौरान अगर कोई भी संप्रदाय का व्यक्ति किसी प्रकार का उन्माद फैलाने का प्रयास करता है तो उसकी जानकारी तत्काल प्रशासन को दें। उन्होंने डिवीजन चौकी पर तैनात सिपाइयो को निर्देशित किया कि वह क्षेत्र में आमजन से संपर्क बनाए रखें ताकि किसी भी प्रकार धार्मिक या सांप्रदायिक न फैल पाए। राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आए हम सभी को उसका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने समिति सदस्यों से कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में आप सभी लोग सहयोग प्रदान करें।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment